fbpx

ज्योत फाउंडेशन ने दिनांक 11 जून, 2023 को कामेश्वर महादेव होल, अंकुर, नारणपुरा, अहमदाबाद (गुजरात) में एक साथ तीन प्रोग्राम आयोजित किया ।

(१) शैक्षणिक पुरस्कार योजना – इस योजना के अंतर्गत हमने दिव्यांगजन, मनोदिव्यांग बच्चों और दिव्यांगजनो के 112 बच्चों को  शैक्षणिक पुरस्कार  तथा सभी बच्चों को आश्वासन ईनाम भी दिये। 
(२) खिलाड़ी रत्न – जिन खिलाड़ियों ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशनकी खेल प्रतियोगिता में ज्योत फाउंडेशन की तरफ से पार्टिसिपेट करके संस्था का नाम रोशन किया उनको सम्मानित किया गया।
(३) वस्त्र अर्पण –  जरूरियात मंद 950 दिव्यांगों और उनके परिवारों को पहनने योग्य वस्त्रों का अर्पण किया गया 

 समारंभ के प्रमुख अतिथि श्री. धिरेशभाई टी. शाह (प्रमुख श्री.कामेश्वर महादेव ट्रस्ट)  रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य दाता श्री कामेश्वर महादेव ट्रस्ट रहे, जिनके द्वारा कार्यक्रम होल उपलब्ध कराया तथा  दिव्यांगजन और उनके परिवार के लगभग 500 सदस्यों  के लिए  आमरस, पुरी और पात्रा का स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया। 

 कार्यक्रम के दूसरे मुख्य दाता श्री. के. सी. लुठीया सर ( मानव ज्योत ट्रस्ट, मुंबई) रहे | जिन्होंने दिव्यांगो के लिए 7 कट्टा पहनने योग्य कपड़े भेजे। साथ में हमारी मार्गदर्शक कमेटी की सदस्य  श्रीमती बीना रुस्तम मोदी ने 40000/- रूपये के नये कपड़े दिये। ईनाम वितरण का पूरा जिम्मा श्री अश्विनभाई शाह ने ले लिया। पूरे कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए हमारे संगठन के सभी सदस्यों ने अपना पूरा योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी दाता, आमंत्रित अतिथियों और दिव्यांगो की आभार विधी करके राष्ट्रगान गाया । भोजन  खाने के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ |

Scroll to Top